जाफर से लेकर अंजुम-वॉन तक सोशल मीडिया पर लगा बधाइयों का तांता



टी20 विश्व कप में रविवार को अफगानिस्तान ने ऑस्ट्रेलिया को हराकर इतिहास रच दिया। यह अफगानिस्तान टीम की अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में ऑस्ट्रेलिया पर पहली जीत रही। कंगारू टीम 149 रन के लक्ष्य का पीछा नहीं कर सकी और 127 रन पर सिमट गई। अफगानिस्तान की इस ऐतिहासिक जीत पर सोशल मीडिया पर बधाइयों का तांता लग गया है। कई मौजूदा और पूर्व क्रिकेटरों ने अफगानिस्तान की टीम को बधाई दी है। इनमें टॉम मूडी से लेकर अंजुम चोपड़ा और माइकल वॉन जैसे दिग्गज शामिल हैं।ऑस्ट्रेलिया के ही दिग्गज टॉम मूडी ने लिखा- यह जीत बड़ी है। अफगानिस्तान ने ऑस्ट्रेलिया को पहली बार धूल चटाई। राशिद खान की टीम को सलाम। वह एक सच्चे योद्धा हैं। भारतीय महिला टीम की तेज गेंदबाज शिखा पांडे ने कहा- अविश्वसनीय नतीजों वाला एक विश्व कप। क्रिकेट क्या शानदार खेल है। इंग्लैंड के पूर्व तेज गेंदबाज स्टीवन फिन ने लिखा- जोनाथन ट्रॉट और उनकी टीम के प्रति मेरा सम्मान। यह टी20 विश्व कप कितना शानदार होता जा रहा है। 

पाकिस्तानी महिला टीम की उरूज मुमताज खान ने लिखा- अफगानिस्तान ने शानदार जीत हासिल कर अपना दबदबा साबित किया। ऑस्ट्रेलिया पर अफगानिस्तान की ऐतिहासिक जीत। सेमीफाइनल के लिए अब ग्रुप खुला हुआ है। जिम्बाब्वे के पूर्व क्रिकेटर मबांगवा ने लिखा- अफगानिस्तान की टीम क्रिकेट के इतिहास में शानदार कहानियां लिखना जारी रख रही है। यह एक बड़ी जीत है। इसने ग्रुप को पूरी तरह से हिला कर रख दिया है। शकेरा सलमान नाम के एक यूजर ने लिखा- यह एक बड़ा नतीजा है।वसीम जाफर ने लिखा- इसे उलटफेर कहकर अफगानिस्तान का अपमान न करें। अफगानिस्तान अपने दिन किसी भी टीम को हराने के लिए काफी अच्छा है। उन्होंने आज अपनी क्षमता के अनुरूप खेला और ऑस्ट्रेलिया की एक बहुत अच्छी टीम को हरा दिया। एक तथ्य जिसका जश्न मनाया जाना चाहिए। बधाई हो और अच्छा खेले अफगानिस्तान। मोहम्मद नबी ने अपनी टीम की जीत पर लिखा- सभी को मुबारक। हमारी आज की ऑस्ट्रेलिया पर जीत हमारी क्षमता और दृढ़ता को दर्शाता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *