अंबुजा सीमेंट 10,422 करोड़ में करेगी पेन्ना सीमेंट का अधिग्रहण



नई दिल्ली । अदाणी समूह की कंपनी अंबुजा सीमेंट दक्षिण भारत की पेन्ना सीमेंट कंपनी का अधिग्रहण करने पर ‎विचार कर रही है। कंपनी ने कहा ‎कि वह इसका अ‎धिग्रहण 10,422 करोड़ रुपये उद्यम मूल्य पर करने जा रही है। सितंबर 2022 में सीमेंट कारोबार में उतरने के बाद से समूह का इस उद्योग में तीसरा अधिग्रहण है। अंबुजा सीमेंट ने सौदे के लिए पेन्ना सीमेंट के साथ बाध्यकारी समझौते पर हस्ताक्षर किए हैं। वह पेन्ना सीमेंट के प्रवर्तकों पी प्रताप रेड्डी और उनके परिवार से कंपनी में 100 फीसदी हिस्सेदारी खरीदेगी। अंबुजा सीमेंट ने कहा कि इस सौदे से उसकी कुल उत्पादन क्षमता 1.4 करोड़ टन सालाना बढ़ जाएगी और अदाणी समूह के सीमेंट कारोबार की कुल क्षमता 8.9 करोड़ टन सालाना हो जाएगी। सौदा 3 से चार महीने में पूरा होने की उम्मीद है। पेन्ना सीमेंट 2019 ने आरंभिक सार्वजनिक निर्गम लाने का प्रयास किया था मगर नाकाम रही। इंडिया रेटिंग्स ने इस साल जनवरी में कंपनी पर एक नोट में कहा था कि पेन्ना सीमेंट को वित्त वर्ष 2024 की पहली छमाही में 11 करोड़ रुपये का एबिटा घाटा हुआ है। कोयला महंगा होने और परिचालन दक्षता कम होने से कंपनी को घाटा हुआ था। अभी पेन्ना सीमेंट की कुल सालाना परिचालन क्षमता 1 करोड़ टन है और 20-20 लाख टन सालाना क्षमता के दो कारखाने कृष्णापट्टनम तथा जोधपुर में बन रहे हैं। दोनों अगले 6 से 12 महीने में चालू हो सकते हैं। अंबुजा सीमेंट ने कहा कि अधिग्रहण के लिए रकम आंतरिक संसाधनों से जुटाई जाएगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *