सड़क किनारे गड्ढे में मिले 2 नाबालिगों के शव, परिजनों को हत्या की आशंका 



सुपौल । सुपौल सदर थाना क्षेत्र के सुखपुर गांव में श्रीपोखर के पास एक गड्डे में 2 नाबालिगों के शव मिलने से इलाके में सनसनी फैल गयी। इसकी सूचना पर पहुंचे परिजनों को बेटे-बेटी की हत्या कर शव फेंकने की आशंका है। सूचना पर पर पहुंची पुलिस ने दोनों शव को कब्जे में लेकर मामले की जांच में जुट गई है।
दोनों मृतकों की पहचान सदर थाना अंतर्गत सुखपुर वार्ड नंबर 4 निवासी लक्ष्मण महतो के पुत्र सत्यम कुमार (10) और मकसूदन राम की पुत्री सोनी कुमारी (12) के रूप में हुई है। सत्यम 2 भाइयों में सबसे बड़ा था। जो गांव के ही प्राथमिक विद्यालय में पहली क्लास का छात्र था। वहीं सोनी कुमारी 5 बहनों में तीसरे स्थान पर थी। मृतक सत्यम के चाचा सुरेश महतो ने श्रीपोखर स्थित आम के बगीचे की रखवाली करने वाले एक चौकीदार पर आरोप लगाते हुए कहा है कि उसने बुधवार को सुबह दोनों नाबालिग लड़के और लड़की के शव को देखा और गाँव में सुचना दी। हमें तो लगता है कि दोनों आम चुनने गए होंगे तो उसने ही दोनों को मारकर गड्ढे में डाल दिया होगा। वहीं मृतका के चाचा राजकुमार ने बताया कि वह पड़ोस में रहने वाले सत्यम की दादी पुनिता देवी के साथ बकरी चराने के लिए मंगलवार दोपहर घर से निकली थी। इसके बाद से दोनों सत्यम और सोनी लापता हो गए। उनके देर शाम तक घर नहीं पहुंचने पर काफी खोजबीन की गई, लेकिन वह नहीं मिले। जिसे लेकर सभी चिंतित थे। बुधवार सुबह परिजनों को जानकारी मिली कि घर से करीब 1 किलोमीटर दूर श्रीपोखर के पास सत्यम और सोनी का शव संदिग्ध हालत में पड़े हैं। जिसके बाद सभी मौके पर पहुंचे और सदर थाने को घटना की सूचना दी। परिवार वालों को आशंका है कि दोनों की हत्या कर उनके शवों को फेंका गया है। परिजनों ने बताया कि उनके बच्चों के गले पर निशान हैं। जिससे प्रतीत होता है कि उन दोनों की हत्या गला घोंटकर की गई है। सुपौल सदर थानाध्यक्ष अरुण कुमार ने बताया कि मामला संज्ञान में आया है। पीड़ित के आवेदन के आधार पर मामला दर्ज कर आवश्यक कार्रवाई की जाएगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *