क्या शोनाली बोस की अगली फिल्म में रानी मुखर्जी की होगी एंट्री?



रानी मुखर्जी ने इंडस्ट्री में एक से बढ़कर एक फिल्मों में काम किया है। अपने करीब 25 वर्ष के करियर में उन्होंने कई सफल फिल्मों में काम किया है। लंबे अंतराल के बाद बीते वर्ष वे फिल्म 'मिसेज चटर्जी वर्सस नॉर्वे' में नजर आईं। इस फिल्म में उनके अभिनय की दिल खोलकर तारीफे हुईं। इसके बाद रानी के प्रशंसकों को उनकी अगली फिल्म का इंतजार है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक अपने अगले प्रोजेक्ट के लिए रानी की बातचीत शोनाली बोस से चल रही हैं। 

प्री-प्रोडक्शन पर चल रहा काम

'मार्गरीटा विद ए स्ट्रॉ' और 'द स्काई इज पिंक' जैसी फिल्मों के लिए मशहूर शोनाली बोस की अगली फिल्म में रानी मुखर्जी काम कर सकती हैं। मीडिया रिपोर्ट्स में कहा जा रहा है कि रानी पिछले दो वर्षों से कई स्क्रिप्ट पढ़ रही हैं। इस दौरान उन्हें सबसे ज्यादा शोनाली बोस की अगली फिल्म की स्क्रिप्ट पसंद आई है। कहा जा रहा है कि यह एक पारिवारिक ड्रामा फिल्म है। सितंबर 2024 से टीम इस पर काम शुरू करेगी। फिलहाल इस फिल्म के प्री-प्रोडक्शन का काम चल रहा है।

रानी मुखर्जी के अलावा कई चर्चित सितारे होंगे हिस्सा

सूत्रों के मुताबिक निर्माता फिल्म के मुख्य किरदार के तौर पर किसी बड़े ए-लिस्ट अभिनेता को लेना चाहते हैं। रानी मुखर्जी के साथ एक लीड एक्टर होगा। इसके अलावा कई और चर्चित कलाकार इसमें जुड़ेंगे। फिल्म के बारे में अधिक जानकारी जल्द ही सामने आएगी। फिलहाल यह कहा जा रहा है कि 'तलवार', 'राजी' और 'बधाई हो' जैसी फिल्मों को प्रोड्यूस कर चुके निर्माता ही इस फिल्म के प्रोडक्शन की जिम्मेदारी संभालेंगे।

अगले साल रिलीज की तैयारी

शोनाली बोस द्वारा निर्देशित इस फिल्म की शूटिंग सितंबर में शुरू होगी। वर्ष 2024 के आखिर तक शूटिंग पूरी होगी और 2025 में इसे रिलीज किए जाने की तैयारी है। शोनाली बोस निर्देशित इस फिल्म की शूटिंग पूरी करने के बाद रानी मुखर्जी 'मर्दानी 3' पर काम करेंगी। अभी सफल 'मर्दानी' फ्रेंचाइजी की तीसरी फिल्म की स्क्रिप्ट पर काम चल रहा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *