फजलहक फारूकी ने T20 World Cup में पांच विकेट लेकर रचा इतिहास



अफगानिस्तान के तेज गेंदबाज फजलहक फारूकी ने युगांडा के खिलाफ घातक गेंदबाजी। फारूकी ने युगांडा की बल्लेबाजी क्रम को ना सिर्फ तहस-नहस कर दिया बल्कि अपना नाम इतिहास के पन्नों में दर्ज करा लिया। फारूकी ने अपने 4 ओवर में 9 रन देकर 5 विकेट चटकाए, जिससे युगांडा की टीम गुयाना के प्रोविडेंस स्टेडियम में 184 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए 58 रन पर ढेर हो गई।

अफगानिस्तान ने रहमानुल्लाह गुरबाज और इब्राहिम जादरान की 154 रनों की ओपनिंग साझेदारी की बदौलत 183 रन बनाए थे। फारूकी ने पहले ही ओवर में कहर बरपाते हुए लगातार गेंद पर 2 विकेट चटकाए। इसने युगांडा की पारी की लय बिगाड़ दी। युगांडा ने नियमित अंतराल पर विकेट खोए। नवीन-उल-हक ने 2 विकेट और मुजीब-उर-रहमान ने 1 विकेट लिए। फारूकी ने फिर वापसी की और अपने तीसरे ओवर में 3 विकेट चटकाए।

फारूकी बने चौथे गेंदबाज

फारूकी ने पांच विकेट लेकर इतिहास रच दिया। वह टी20 वर्ल्ड कप के इतिहास में पांच विकेट लेने वाले चौथे गेंदबाज बने। इस लिस्ट में श्रीलंका के अजंता मेंडिस पहले स्थान पर हैं। मेंडिस ने 2012 में जिम्बाब्वे के खिलाफ 8 रन देकर 6 विकेट चटकाए थे। दूसरी ओर, युगांडा ने प्रतियोगिता के इतिहास में चौथा सबसे खराब स्कोर दर्ज किया। उन्होंने चटगांव में श्रीलंका के खिलाफ 2014 के संस्करण में न्यूजीलैंड द्वारा बनाए गए 60 रन को पीछे छोड़ दिया।

ऐसा करने वाले दूसरे अफगानी खिलाड़ी

वहीं, फजलहकहक फारूकी ने एक और रिकॉर्ड दर्ज किया। वह टी20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में 5 विकेट लेने वाले दूसरे सबसे सफल गेंदबाज बने। पहले स्थान पर राशिद खान का नाम दर्ज है जिन्होंने 2017 में आयरलैंड के खिलाफ 3 रन देकर 5 विकेट लिए थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *