रायपुर : मुख्य न्यायाधीश रमेश सिन्हा ने गणतंत्र दिवस समारोह में महत्वपूर्ण योगदान देने वालों को प्रशस्ति पत्र प्रदान कर सम्मानित किया…



छत्तीसगढ़ उच्च न्यायालय, बिलासपुर में आयोजित 75वें गणतंत्र दिवस समारोह के अवसर पर महत्वपूर्ण योगदान देने वाले लेफ्टिनेंट आशीष शर्मा, 07वीं वाहिनी एन.सी.सी. डी.पी. विप्र कॉलेज, बिलासपुर, मनोज सिन्हा, कार्यकम समन्वयक (एन.एस.एस.) अटल बिहारी वाजपेयी विश्वविद्यालय, बिलासपुर तथा धर्मेन्द्र सिंह बैस, उप पुलिस अधीक्षक (सुरक्षा) छत्तीसगढ़ उच्च न्यायालय बिलासपुर को मुख्य न्यायाधीश रमेश सिन्हा द्वारा उच्च न्यायालय परिसर में प्रशस्ति पत्र प्रदान करते हुए सम्मानित किया गया।
    साथ ही कंपनी कमांडर बाबूलाल सोनवानी, दूसरी वाहिनी छसबल केम्प-उच्च न्यायालय सुरक्षा कंपनी, कंपनी कमांडर नरेश सिंह माहौर, 12वीं वाहिनी बी कंपनी, रामानुजगंज केम्प-उच्च न्यायालय परिसर, एनसीसी सीनियर अंडर ऑफिसर संदीप, डीपी विप्र कॉलेज, बिलासपुर तथा प्लाटून कंमाडर कु. बनिता प्रधान, एनएसएस अटल बिहारी वाजपेयी विश्वविद्यालय, बिलासपुर एवं उनके प्लाटून को सम्मान पत्र से सम्मानित किया गया।

इस अवसर पर मुख्य न्यायाधीश रमेश सिन्हा द्वारा सभी प्रतिभागियों को श्रेष्ठ परेड हेतु बधाई दिया गया तथा उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं दी गई।

इस अवसर पर रजिस्ट्रार जनरल सुधीर कुमार सहित उच्च न्यायालय के अन्य अधिकारी व कर्मचारीगण उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *