सीएम राइज स्कूल के नए भवन के लिये 100 करोड़ रूपये मंजूर



नए भवन की मंजूरी मिलने पर छात्राओं में भारी उत्साह- नृत्य कर खुशी का किया इजहार

इंदौर। इंदौर जिले में शिक्षा सुविधाओं को विस्तारित करने और सुदृढ़ बनाने के लिये सीएम राइज स्कूल योजना का प्रभावी क्रियान्वयन किया जा रहा है। जिले में चयनित सीएम राइज स्कूलों के नए भवन भी बनाये जा रहे है। इसी क्रम में हाल ही में राज्य शासन द्वारा सीएम राइज स्कूल के तहत चयनित शासकीय अहिल्याश्रम कन्या उच्चत्तर माध्यमिक विद्यालय क्रमांक-2 के नए भवन के लिये 100 करोड़ रूपये मंजूर किये गये है। इस राशि से नया भवन 5 मंजिला बनाया जायेगा। नया भवन बनाने की मंजूरी की सूचना मिलने पर यहां अध्ययनरत छात्राओं में भारी उत्साह देखा गया। छात्राओं ने अपनी खुशी नाच गाकर व्यक्त की।

उन्होंने परम्परागत नृत्य और गरबा सामुहिक रूप से किया। स्कूल के प्राचार्य श्री दीपक हलवे ने बताया कि सीएम राइज योजना अंतर्गत पांच मंजिला नया भवन राज्य शासन द्वारा स्वीकृत किया गया है। नया भवन बनने से अन्य सुविधाएं भी मिलेंगी। विद्यालय के हर कोने में वाई फाई उपलब्ध रहेगा। विद्यालय के सभी क्लास रूमों में प्रोजेक्टर और स्मार्टबोर्ड के माध्यम से पढ़ाई होगी। ई-लायब्रेरी सहित आधुनिक आडोटोरियम भी बनाया जाएगा जिसमे वार्षिकोत्सव सहित अन्य सांस्कृतिक कार्यक्रम होंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *